Tuesday, July 5, 2011

रंग महोत्सव में साहित्यिक और पौराणिक कथाओं पर चढा समकालीन रंग

फिल्म एंड थियटर सोसायटी द्वारा आयोजित पहला वार्षिक आर्ट फेस्टिवल् जिसे "रंग" नाम दिया गया, दिल्ली के लोधी रोड स्तिथ अलायेंज फ्रंकाईस और इंडिया हेबिटाट सभागारों में धूम धाम से संपन्न हुआ. इसमें कुल ५ नाटकों का मंचन हुआ और एक शाम रही संगीत बैंड ब्रह्मनाद के सजीव परफोर्मेंस के नाम. काफी संख्या में दर्शकों ने इस अनूठे आयोजन का आनद लिया. ५ नाटकों में से एक "सिद्धार्थ" (जिसे अशोक छाबड़ा ने निर्देशित किया है) को छोड़कर अन्य सभी नाटक युवा निर्देशक अतुल सत्य कौशिक द्वारा निर्देशित हैं, और अधिकतर कलाकार भी अपेक्षाकृत नए ही हैं रंगमंच की दुनिया में मगर सबकी कर्मठता, जुझारूपन और खुद को साबित करने की लगन उनके अभिनय में साफ़ देखी जा सकती है. अधिकतर नाटक नामी साहित्यकारों की रचनाओं से प्रेरित हैं पर निर्देशक और उनकी टीम ने उसमें अपना 'रंग' भी भरा है. नाटकों को बेहद व्यवाहरिक और मनोरंजक अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया है ताकि दर्शक एक पल के लिए भी ऊब महसूस न करे. यानी किरदार और विषय गंभीर होने के बावजूद उनकी प्रस्तुति आम दर्शकों को भी भरपूर मनोरजन देने में सफल हुई है. चूँकि ये ऍफ़ टी एस का पहला वार्षिकोत्सव था, इस दृष्टि से देखा जाए तो इस आयोजन को बहुत हद तक एक सफल आयोजन माना जा सकता है. ये संस्था निश्चित ही उम्मीदें जगाती है कि भविष्य में हम इस टीम से और भी उत्कृष्ट मंचनों की अपेक्षाएं रख सकते हैं जिसके माध्यम से हमें भारतीय कला संस्कृति और साहित्य के अनेक नए आयाम देखने को मिल सकेंगें.

ऍफ़ टी एस के इन नाटकों में एक और दिलचस्प पहलु हैं इनका पार्श्व संगीत. दरअसल यहाँ संगीत पूरी तरह पार्श्व भी नहीं है. "ब्रह्मनाद" बैंड के सदस्य वहीँ मंच के एक कोने में बैठे दर्शकों को नज़र आते हैं जो दृश्य के भावानुसार उपयुक्त संगीत वहीँ लाईव बजाते हैं. बीच बीच में कुछ गीत भी आते हैं और वो भी वहीँ मंच के कोने से लाईव गाये जाते हैं. ये एक अनूठा अंदाज़ लगा जिसकी बेहद सराहना भी हुई. निलोय घोष दस्तीदार, प्रनोय रॉय, श्रेहंस खुराना और सार्थक पाहवा से मिलकर बनता है बैंड "ब्रह्मनाद" जो भारतीय लोक संगीत में अपनी पहचान ढूंढ रहे हैं. आपको इनके गीतों में एक अपनापन मिलेगा. आजकल सुनाई देने वाले संगीत से बेहद अलग मिलेगा आपको इनका मिजाज़. व्यक्तिगत तौर पर मैं जिस तरह के गुण एक भारतीय बैंड में देखना चाहता हूँ मुझे उस कसौटी पर काफी हद तक खरा मिला "ब्रह्मनाद".


(काकी की भूमिका में पारुल, "कूबड़ और काकी" से एक दृश्य)
अतुल सत्य कौशिक निर्देशित नाटक कूबड़ और काकी में दो कहानियों का फ्यूज़न है, और नयी बात ये है कि ये दोनों कहानियां दो अलग अलग साहित्यकारों की है. हिंदी कथा साहित्य के दो दिग्गज कथाकारों, प्रेमचंद और धरमवीर भारती के दो अलग अलग कहानियों को एक सूत्र में बाँध कर प्रस्तुत किया गया है "कूबड़ और काकी" में. परनिर्भर और बेसहारा हुई दो औरतों के प्रति समाज के नज़रिए को बेहद संवेदना के साथ प्रस्तुत किया है मंच पर कलाकारों ने. विशेषकर काकी की भूमिका में पारुल ने शानदार अभिनय किया है. दोनों ही किरदारों के माध्यम से बहुत सी सामाजिक कुरीतियों और गिरते मानवीय मूल्यों पर भी ख़ासा प्रहार किया गया है. इस नाटक के बाद हमनें बात की निर्देशक अतुल सत्य कौशिक, काकी की भूमिका जान फूंकने वाली पारुल और ब्रह्मनाद बैंड के सार्थक पाहवा से. मेरे यानी सजीव सारथी के साथ थे अतुल सक्सेना और तरुमिता. लीजिये सुनिए यही बातचीत



पहला नाटक देखने और इन सब कलाकारों से बात करने के बाद हमारी उत्सुकता और बढ गयी दिन का अगला नाटक "अर्जुन का बेटा" देखने की. इस नाटक को एक काव्यात्मक अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया है यानी पूरे नाटक के संवाद एक कवितामयी भाषा में दर्शकों तक पहुँचते है. जाहिर है ऐसे नाटकों में स्क्रिप्ट की उत्कृष्ठता सबसे अधिक अवश्य होती है, और यहाँ मैं कहूँगा की अतुल सत्य कौशिक पूरी तरह सफल हुए हैं. बेहद कसे हुए अंदाज़ में और भरपूर रचनात्मकता के साथ उन्होंने अभिमन्यु के वीरता, शौर्य और साहस का बखान किया है. हालाँकि यहाँ सभी कलाकार उस उत्कृष्टता तक नहीं पहुँच पाए हैं पर धर्मराज/अभिमन्यु की भूमिका में जिस कलाकार ने अभिनय किया उनका काम खासा सराहनीय है. यदि अन्य कलाकार भी उनका बेहतर साथ देते तो और प्रभावशाली होती ये प्रस्तुति. युद्ध के दृश्य सांस रोक देने वाले थे जो बेहद सफाई से मंचित हुए हैं. पार्श्व संगीत और लाईटिंग भी अपेक्षित प्रभाव देने में सफल हुए हैं.

(चक्रव्यूह में घिरा अभिमन्यु, "अर्जुन का बेटा" से एक दृश्य)
पर इस नाटक के वास्तविक हीरो तो खुद लेखक/निर्दशक अतुल ही हैं, कुछ संवादों की बानगी देखिये, स्वतः ही मुंह से वाह निकल पड़ती है.

गीता कहने सुनने के कुछ अवसर होते हैं अर्जुन,
प्रश्नों के उत्तर प्रश्नों पर ही निर्भर होते हैं अर्जुन...


(भीष्म पितामह अर्जुन और धर्म राज को समझाते हुए)

और जब अंत में आकर श्रीकृष्ण चक्रव्यूह का रहस्य खोलते हैं तो हर व्यक्ति जीवन के चक्रव्यूह में खुद को एक अभिमन्यु सा ही पाता है -

इस चक्रव्यूह से भला कौन निकल पाया है,
बस अंदर जाने का ही रास्ता सबने पाया है,


जो चक्रव्यूह को भेदकर पूरा वापस आ जायेगा,
वो जीवन मुक्ति पाकर अपने अंत को पा जायेगा...


ये जीवन ही एक चक्रव्यूह और हम सब हैं अभिमन्यु,
इसके भीतर लड़ते ही बीते ये जीवन आयु...


चलिए अब ऍफ़ टी एस को और इन सभी उत्साही और प्रतिभाशाली कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए आईये सुनें "अर्जुन का बेटा" का ये ऑडियो प्रसारण. इसमें हालांकि बहुत स्पष्टता नहीं है पर आपको खासकर जो दिल्ली से बाहर हैं उन्हें इस प्रस्तुति की एक झलक अवश्य मिल जायेगी. जल्द ही ऍफ़ टी एस अन्य शहरों में इन नाटकों का मंचन करेगा. जरूर देखियेगा इन्हें जब भी ये आपके शहर आयें.



प्रस्तुति - सजीव सारथी

Monday, June 27, 2011

Vikas


work :- once in a shoot for DD - National
waiting for a chance

Sachin Goel


NAME - SACHIN GOEL
AGE - 20 YRS
HEIGHT - 5.11 inch
STRUCTURE - SLIM
EYE COLOUR - BLACK
HAIR - MEDIUM
COMPLEXTION - MEDIUM
EXPERIENCE - I HAVE DONE THEATRES,ND HAVE EXPERIENCE OF MORE THAN 1000 OF
ROAD SHOW.
WORK EXP - WORKED WITH IMTIAZ ALI UPCOMING MOVIE ROCKSTAR AS CANTEEN BOY
ROLE.

Saturday, May 28, 2011

Manoj Bakshi

Name : MANOJ BAKSHI
Father’s Name : Late Sh. S.P. Bakshi


Date of Birth : 13th Oct. 1963
Height : 6’ft.
Weight : 96kg
Complexion : Fair
Languages Known : Hindi, English, Punjabi and also worked in Haryanvi, Bhojpuri and all regional accents of Hindi.
Experience : 25 years
Dramas : Performed important roles in many dramas such as Mahabhoj, Chandramukhi, Jis Lahore Nahi Dekheya wo janmaya nahi, Curfew, Muawze, Til ka taad, Dil ki dukaan, Kath ki gadi, Baby, Yaaddasht Mubarak, Heroine No.1, Chor Nikal ke bhaga, Samaryatra, Is dard ki dawa kahaan etc.
TELEFILMS:

Name of the film Character Played Directed By For Channel Manu Ki Imaandari Main Villain Sharad Kapoor DD-1 + DD-16 Zinda Laash Main Villain Hashmat Siddque Under Production Aaj Ki Naari Manager Sharad Kapoor DD-1 + DD-16 Der Aaye Durust Aaye Main Villain Sharad Kapoor DD-1 + DD-16 Jagaran Bank Manager Sharad Kapoor DD-1 + DD-16 Ek Aur Natwar Main Lead Rajnesh Ch-7 Deewangi Father Shashi Ch-7
SERIALS:

Jaag M. Gorakh Aaya Yogi Usha Priyadarshani DD1+Metro Andha Yug Main Villain Sohail Khan DD-1+DD India Pidhi Main Lead Rajesh Ransinghe DD1+DD India Lot Ke Bhudu Ghar Ko Aaye 17 in 13 episode S.V. Chakarwati DD-16 Mazaa Aa Gaya Gabbar Singh Anil Sahara T.V. Jago Grahak Jago Major + Principal Anil Kapoor DD-1 Aai Satyma D.M. Tanuj DD-1 Main Bhi Jasoos Main Lead Cop Amish Srivastav CH-7 Punjabi Cop with Fukri Ajay Goswami Punjabi Bakra Cheater Jackob MTv Aisa Bhi Hota Hai Father Sandip Katyal DD-1 Paying Guest Cop Pt Hansdev DD-1 Paijamas Cop Amar Grewal Hangama Tv Ek thi Rajkumari Bus Conductor Mohit Jha Zee Next Animal Friends Police + Father Charlie DD Bharti Yeh Hai Gonu Jha Mithila Naresh Prabhat Jha DD-1 Jasoos Vijay Sarpanch Hemant Prabhu DD-1 Kashmiri Terrorist Kear Singh DD-1 Shekhar Suman’s POL KHOL Netaji Rakesh Star News Atmja Villian Madho Panda DD-1 Neera Property Dealer Ishtiyaq Ahmed DD-1 Nari Shakti Seven Lekh Tandon & Dr. Loveleen To be Telecasted Sarojni Pritam Neta Sanjay Uppal DD Nayab Jasoos Inspector Anand Gehlot DD Deewangi Father Pankaj Ji Live India Lakeerein Faqeer Lekh Tandon DD Shabash India Father C.S. Gupta Zee Tv Jury Judge Maruf Sir India Live
FEATURES FILMS:-

Name of the film Character Played Director By Scene with Fight Club Rich Bad Man Vikram Chopra Amrita Arora Salamey Ishq Police Man Nikhil Adwani Govinda 24 Hrs. Jungle King Sikandar Mirza All the Heroes Lost Gemma Inspector Morris (British) The Heroine Prayas Doctor Dinesh Babbar Hero & Police Aadhi Raat Senior Villain H.S. Mishra Villain Khooni Jaljla Main Lead H.S. Mishra All White Blood Red Soil Terrorist+DIG Ricky Mirza Mob Comedy by Albert Brooke Comic Scene Albert Brooke (Hollywood) Albert Brooke Delhi Heights Boss Anand Kumar Neha Dhuphia Chak De India Officer Shamit Ameen Anjjan Srivastav Jai Baba Balak Nath Gorakhnath Vishnu Ji Main Hero Sunday Netaji Rohit Shetty Meeting Duvidha D.M. Nautiyal Mujara Dancer Bhoomi CBI Inspector Dada Pawan Malhotra Delhi 6 Neta Rakesh Omprakash Mehra Other Neta Jai Mata Di Sarpanch Mehra Ji Gufi Paintal Without Sugar Main Lead Prashant Ji Only two characters Dev D Inspector Anurag Kashyap Abhay Deol Coffey House Neta Gurbir Grewal Other Netas Chandni Chowk to China Pandit Ji Nikhil Adwani Akshay Kumar Oye Lucky Lucky Oye Associate Deebakar Banerjee Paresh Rawal Its my life Pandit Anees Bajmi Herman Baweja Helly Belly Father Abhinay Dev Family Mahima Shyam Ki Akhara Guru Sumit Hero Miss Lovely Villain Ashim Alhuwalia All Do Dunni Char Third Lead Habib Faizal Rishi & Neetu kapoor

BHOJPURI FILMS:-

Thavey Ki Bhwani Thavey King Vikram Heroine + Public Jiyara Ke Aar Par Vilain Nishad Raj All Zaptan Banel Viahayak Father of Hero Rajesh Gupta Prakash Jass Kab Aibu Angnawa Hammar Security Incharge Shahab Ali Khan Manoj Tiwari Pyar Karla Lage Na Dahej Main Lead Rajesh Gupta All Pyasi Aatma Heroin Father Narender Ji All Saiyan Millalwa Fauji Heorin Father Narender Ji All
HARYANVI FILMS:-

Hero No.1 Sarpanch Des Raj Public Chindi Pahalwan Akara Guru Sunil Vikas (Hatja Tau)
ADD FILMS:-

Performed in ‘Jayco Netra Jyothi Eye Drops’303 Bid’ Shilpa Baniyan’ ‘Horse Power Capsules’ ‘Satmola’ ‘Fire Department’ ‘Rudar Sansar’ ‘Geeken Furniture’ ‘Linc Locks (with Alok Nath)’ ‘Reliance’ ‘Janmat’ ‘Telemax’ ‘Capcab’ ‘IBN7’ ‘BAG’ ‘WHO’ ‘AAJ TAK’ ‘Jago Grahak Jago’ ‘Congress’ ‘Senior’s Home’.

CORPORATE FILMS:-

Asian Paints, Bharat Petroleum, Nalsa, Ayurveda, XPS, Honest Plantation, Britannia Biscuits, Shri Ram Uria, Maruti, Dowry, ACC Cement.

Radio Serials of Pandit Gyaneshwar Hansdev & Tarun Ji.

Shows for BSP & BJP

Also worked in Music Videos, Audio Recording & Dubbing etc.